सरपंच ( ग्राम प्रधान ) को पद से कैसे हटाये 

आपकी Gram Panchayat का Sarpanch या Gram Pradhan सही से कार्य नहीं करता है किसी के भी कार्य करने के लिए आना कानी करे तो उस सरपंच को कैसे हटाया जाता है जाने 

सरपंच के खिलाफ लगने वाला नियम 

एक Sarpanch को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के नियम का प्रयोग किया जाता है इस नियम के प्रयोग करने के बाद भारत के किसी भी सरपंच को 1 माह में पद से हटाया जा सकता है 

सरपंच को हटाने के लिए धरना देने की आवश्कता नहीं

धरना देकर हम सरपंच को नही हटा सकते है किसी सरपंच या ग्राम प्रधान को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव का नियम ही लगता है इसके अलावा काई नियम नहीं लग सकता 

अविश्वाश प्रस्ताव सरपंच के खिलाफ कितने दिन बाद लग सकता है 

आप यह सोच रहे आखिर सरपंच को हटाने वाला नियम avishwas prastav Niyam कितने दिन बाद लग सकता है तो यह नियम चुनाव के 2 वर्ष बाद ही लग सकता है 

ग्राम पंचायत में कितना पैसे आया देखे 

अगर आप किसी भी सरपंच या ग्राम प्रधान को हटाना चाहते है तो आपको सबसे पहेल आपकी ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए कितना पैसे आया है किस कार्य के लिए आया है देखे 

देखे सरपंच बनने के बाद गाँव में क्या कार्य हुआ 

सबसे पहले हमें सरपंच के कार्य का ब्यौरा देखना है की सरपंच के बदने के बाद गाँव में कितना बदलाव आया क्या सभी को रोजगार और योजना का लाभ मिल रहा है सभी देखे

यह देखना सभी ग्राम पंचायत के  लोगो लिए जरुरी है 

यदि आप सरपंच के बारे में अधिक जानना चाहते है की वह सरपंच कैसे है तो लोगो से पता करे की उसके सरपंच चुनाव जितने से पहले हालत क्या थी और अब क्या है 

यह भी जरुर देखे 

अब हमें ग्राम प्रधान के घर कितना बदलाव हुआ है देखना अगर पहले 20 हजार की बाइक थी अब 2 लाख की है पहले कार नहीं थी आज कार है कल मकान बड़ा नहीं था आज बड़ा है कल बोलने में तमीज थी आज नहीं है 

सभी जानकारी जुटाने के बाद करे उजागर 

अगर आप सीधे ही सरपंच के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे है तो आपकी बात को दबा दिया जाएगा तो आपको तभी आवाज उठानी है जब आपके पास सभी प्रयाप्त सबुत हो 

सरपंच के खिलाफ अब लगाये अविश्वास प्रस्ताव 

आपने जाना की सरपंच के द्वारा गाँव या ग्राम पंचायत का विकास नहीं हो रहा है तो आप जिला ग्राम पंचायत अधिकारी के पास सभी ग्रामवासी जाकर अविश्वास प्रस्ताव जरुर दे

सरपंच या ग्राम प्रधान को हटाने की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक 

यहाँ क्लीक करे